अम्बिकापुर,@अम्बिकापुर में हुआ भीषण सड़क हादसा,नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने राहगीरों को कुचला..

Share



कई गंभीर रूप से घायल,अफरा-तफरी का रहा माहौल

अम्बिकापुर,01 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में प्रतापपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने राहगीरों को पीछे से टक्कर मार दी,जिससे चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई, जब शराब के नशे में धुत्त चालक ने स्कॉर्पियो पर नियंत्रण खो दिया और वह सीधे पैदल
चल रहे लोगों, साइकिल सवार और एक ऑटो रिक्शा से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी और अम्बिकापुर की ओर आ रही थी। वाहन के तेज गति में होने और चालक के नशे में होने के कारण यह अनियंत्रित हो गई, जिससे इस भीषण हादसे को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, स्कॉर्पियो ने पहले पीछे से एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर ऑटो रिक्शा तथा पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ गई। हादसे के बाद वहां हाहाकार मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।
घटना के तुरंत बाद, वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों की मदद के साथ-साथ आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश की। चालक को शराब के नशे में धुत्त पाया गया और वह वाहन से उतरकर भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस हादसे में चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोग कहते हैं कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का अक्सर आना-जाना होता है, जिससे पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply