कविता @ दीपोत्सव

Share

हर घर रोशन जगमग खुशियां छाएं,
आनंद उत्सव सब मिलजुल मनाएं,
इस दीपावली पूरी हो सबकी आस,
वैभव संग सौभाग्य सबका जगमगाएं ।
मन का मिटा हर प्रकार का अवसाद,
भक्ति भाव से किया है शुभ शंखनाद,
जगाया दीपों का कल्याणकारी प्रकाश,
संग बड़ों का लेकर अनुपम आशीर्वाद ।
घर के एक-एक कोने को सुंदर सजाया,
हृदय कमल प्रेम भाव से पूर्ण खिलाया,
सुख समृद्धि शांति का हो अनंत विकास,
दीपोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया ।
दी सबको शुभकामनाएं, ढेरों बधाइयां,
बांटी फुलझडियों संग खूब मिठाइयां,
जगाया सौहार्द स्नेह संग आत्मविश्वास,
त्याग दी भेदभाव की सारी बुराइयां ।

  • मोनिका
    डागा
    आनंद ,
    चेन्नई,
    तमिलनाडु

Share

Check Also

लेख@ बढ़ती अर्थव्यवस्था:क्या सबको मिल रहा है फायदा?

Share भारत की अर्थव्यवस्था में आय की असमानता एक गंभीर विषय बन गई है। इससे …

Leave a Reply