कोरबा,30 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। बीती रात जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतागत दर्री रोड मे किसी उपद्रवी द्वारा एक व्यापारी के कार को आग के हवाले कर दिया गया जिससे कार पूरी तरह से जल गई ।बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी के खिलाफ घटना घटित होने से पूर्व शिकायत आस पास के व्यापारियों द्वारा कोरबा कोतवाली पहुंचकर की गई ,पर व्यापारियों का कहना है के पुलिस द्वारा कार्यवाही करना तो दूर की बात, किसी प्रकार की गंभीरता भी नही दिखाई गई एवं उक्त घटना पर पुलिस द्वारा कोई तत्परता पूर्ण कार्यवाही भी नही की गई । व्यापारियों का कहना हैं के शिकायत पर पुलिस ने कहा के घटना अभी हुई नही है, जब होगी तब कार्यवाही करेंगे जिसका नतीजा यह हुआ के एक व्यापारी के कार को आग के हवाले कर दिया गया साथ ही कई वाहनो पर भी तोड़फोड़ की गई,जिससे आक्रोषित होकर क्षेत्र के व्यापारियों ने दर्री रोड क्षेत्र मे प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया । जिसपर पुलिस के आला अधिकारीयों को सूचित किया गया। सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी द्वारा उक्त उपद्रवी व्यक्ति पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश का पालन करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 धारा 326 (एफ) भारतीय न्याय संहिता कायम कर एवं 640/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता कायम कर आरोपी चंदन गोंड पिता श्यामलाल गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी रामसागर पारा को अभिरक्षा में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड में भेजा गया है साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इसमें पृथक से जिला बदर की भी कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध की जाएगी। चक्काजाम के दौरान व्यापारियों ने बताया के पुलिस जो कहती है वह करती नही वह घटना होने का इंतजार करती है, यदि बीती रात हुई घटना मे पुलिस तत्परता दिखाती तो उक्त आरोपी आगजनी की घटना को अंजाम नही दे पाता। व्यापारियों का कहना है उक्त घटना होने से पूर्व संभावित अपराध के संबंध में सूचना दी गई , तो उसके बाद भी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण अपराधी का हौसला बुलंद होते हुए रात में ही मौका पाकर कार मे आग लगा दी गई,जो सी.सी.टी. वि कैमरा मे कैद हो गया। उक्त घटना पर स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की लेट लतिफी कार्यवाही के खिलाफ रोष जताते हुए किया प्रदर्शन, जिसे आलाधिकारीयों के समझाईस के बाद समाप्त किया गया एवं व्यापारियों द्वारा सुरक्षा को लेकर की गई मांगो पर सहमति दी गई।
Check Also
सूरजपुर@संतोष साहू बने भाजपा वार्ड 13 के बूथ अध्यक्ष
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन महापर्व के …