सूरजपुर@नवपदस्थ कलेक्टर एस. जयवर्धन ने नवाटोला चेकपोस्ट का किया सघन निरीक्षण

Share


भैयाथान अनुविभागीय तथा तहसील कार्यालय में राजस्व संबंधित अभिलेखों की गहनता से की जांच, उप स्वास्थ्य केंद्र मोहली, बालक-बालिका छात्रावास बिहारपुर, पीएम श्री स्कूल मोहली का किया निरीक्षण
सूरजपुर,30 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। नवपदस्थ कलेक्टर एस. जयवर्धन ने नवाटोला चेकपोस्ट का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने धान खरीदी के पूर्व धान के सम्भावित अवैध बिक्री और परिवहन पर अभी से सतर्क रहने और तैयारी करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा भैयाथान अनुविभागीय कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया। जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान राजस्व संबंधित अभिलेखों की गहनता से जांच की और राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिये।
दूरस्थ अंचल बिहारपुर क्षेत्र में उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र मोहली, बालक-बालिका छात्रावास बिहारपुर, पीएम श्री स्कूल मोहली का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र मोहली में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से केंद्र में आने वाले मरीजो की संख्या, रजिस्टर में दर्ज आंकड़ो, दवा वितरण इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्टॉफ को नियमित समय पर उपस्थिति दर्ज कराने के तथा उपस्वास्थ्य केंद्र में दवाईयों के पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम श्री सागर सिंह, ओड़गी जनदप पंचायत सीईओ डॉ. नृपेन्द्र व अन्य जिला तथा लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ 411 करोड़ के मेडिकल एक्विपमेंट घोटाले में 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज

Share बिलासपुर,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सीजीएमसी में 411 करोड़ के मेडिकल एम्पिमेंट …

Leave a Reply