नई दिल्ली,@ डॉग फैंटम ने दी सर्वोच्च बलिदान

Share

@ आतंकवादियों की गोलीबारी में शहीद
नई दिल्ली,29 अक्टूबर 2024 (ए)।
जम्मू-कश्मीर के खौर इलाके में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियान में भारतीय सेना के चार साल के बहादुर डॉग ‘फैंटम’ ने अपनी जान की कुर्बानी दी। मेल बेल्जियन मैलिनोइस नस्ल का यह डॉग आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में सैनिकों का साथ दे रहा था। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों की गोली का शिकार होकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने फैंटम के इस बलिदान को नमन करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, फैंटम की बहादुरी, वफादारी और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply