सुरजपुर,29 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉक्टर आर एस सिंह के नेतृत्व में फेडरेशन का प्रतिनिधित्व मंडल ने जिले में नवनियुक्त कलेक्टर एस. जयवर्धन व पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर से सौजन्य मुलाकात कर जिले में उनका अभिनंदन किया गया। मुलाकात के दौरान कलेक्टर से परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाने आग्रह किया गया। जिस पर समिति की जल्द बैठक बुलाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक से हाल की घटनाओं पर चर्चा कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने का आग्रह किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पूर्ण आश्वस्त किया कि आप सभी के सहयोग से जिले में पूर्व की भांति शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
मुलाकात के दौरान जिला संयोजक डॉक्टर आर. एस. सिंह, महा सचिव व जिलाध्यक्ष प्रदेश लिपिक वर्ग मो.इकबाल,महा सचिव तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ विजय पैकरा, लाक अध्यक्ष छ. ग.प्रदेश संयुक्त संघ रामानुजनगर राधेश्याम साहू, जिलाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मनीष दीपक साहू,प्रांतीय सचिव प्रदेश लिपिक वर्ग अभिनव दुबे,श्रीमती चम्पा साहा, माधुरी सोनी,मेरी निशा,फुल साय मराबी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भैयाथान,अजेंद्र नाथ दुबे बी आर सी भैयाथान,सतीश प्रताप सिंह लॉक संयोजक भैयाथान, कुलदीप सिंह, अमर नाथ चौबे, रज्जाक अंसारी, सुग्रीव कुशवाहा, ईश्वर सिंह, बोधन राजवाड़े, पुष्पराज सिंह, सतपाल ठाकुर, छत्रपाल पैकरा सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …