विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में प्रारंभिक प्रकाशन
एमसीबी,29 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची के संबंध में वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आयोजित किया जाता है। जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा इस वर्ष के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संबंध में आज 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन जिले के सभी 388 मतदान केन्द्रों में किया जा गया है, जहां सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकेंगे। सभी मतदाता अपनी जानकारी ऑनलाइन वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्प व बी.एल.ओ. के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दोनों विधानसभा को मिलाकर कुल मतदाता 314388 है। महिला 158165, पुरुष 156217 तृतीय लिंग 6 है, जिसमें से दिव्यांग मतदाता 3800 पंजीकृत हैं। विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत में कुल मतदाता 177921 हैं। महिला मतदाता 90219, पुरुष मतदाता 87692, तृतीय लिंग 05 है, जिसमें दिव्यांग मतदाता 2770 हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 02 मनेन्द्रगढ़ में कुल मतदाता 136467 मतदाता हैं। महिला मतदाता 67946, पुरूष मतदाता 68520, तृतीय लिंग 1 है जिसमें दिव्यांग मतदाता 1030 हैं। जिले में सेवा निर्वाचकों में पुरूष मतदाता 305, महिला मतदाता 8, इस प्रकार कुल 313 सेवा निर्वाचक मतदाता हैं। आयोग द्वारा किसी भी मतदान केन्द्रों में कोई परिवर्तन नही किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के सापेक्ष, 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई 2025 व 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले नागरिकों के अग्रिम आवेदन भी प्राप्त किये गये हैं। 18-19 आयु वर्ग के मतदाता 10504 पंजीकृत है। कुल 2058, 85+ आयु वर्ग के मतदाता पंजीकृत है। प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावा एवं आपçा करने की अवधि 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक, विशेष अभियान की तिथियाँ 09 एवं 10 नवम्बर तथा 16 एवं 17 नवम्बर 2024 तक, दावों एवं आपçायों का निपटान 24 दिसंबर 2024 तक, स्वास्थ्य मापदंडों की जांच और कमीशन प्राप्त करने तथा अंतिम प्रकाशन की अनुमति डेटाबेस को अपडेट करना और पूरक सामग्री का मुद्रण करना की तिथि 01 जनवरी 2025 तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाना है। मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में नाम का पंजीकरण, निर्वाचन नामावली में उनके विद्यमान विवरणों में सुधार करने तथा स्थानांतरित और परिवार के मृत सदस्यों के नाम को हटाने से संबंधित प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए दिनांक 09, 10, 16 व 17 नवम्बर को विशेष अभियांन प्रारंभ की जाएगी। प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावा आपçा 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक किया जा सकता है। अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निःशुल्क 1 प्रति फोटो सहित हार्ड कॉपी व फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी एवं सेवा निर्वाचकों के प्रकाशन की प्रति प्रदाय किया गया है। उक्त बैठक में भाजपा से श्री आशीष मजूमदार, बीएसपी से श्री हरिशंकर एवं श्री राजू गोयंकर, आम आदमी पार्टी से श्री विकास पाण्डेय, व इण्डियन नेशनल कांग्रेस से श्री सौरभ मिश्रा उपस्थित हुए।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …