कोरबा,28 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। जिले के पाली थाना क्षेत्र मे जंगल के बीच चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस की रेड से पहले जुआरी हो गए फरार। हालांकि पाली पुलिस की टीम को जुआरियों के बाइक को जत करने में सफलता मिली है। पुलिस ने 16 टूव्हीलर को जत कर की कार्यवाही। बता दें कि एसपी सिद्धार्थ तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. बी .एस. चौहान ,एसएसपी श्रीमती नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के दिशानिर्देश, व मार्गदर्शन में सभी प्रकार के गतिविधियों एवं त्योहारी सीजन में गस्त पेट्रोलिंग के दौरान पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा को मुखबिर से सुचना मिली कि चैतुरगढ़ पहाड़ी एरिया के घने जंगलों में 52 पाी ताश जुआ चल रहा है,जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम को बना पहाड़ी के घने जंगलों में रात के समय 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ज़ुवाडियो को पता चला । जिसपर उनके नजदीक (घाटी )पहुँचने से पूर्व पहाड़ी जंगल एवं रात के अधेरे का सहारा ले जुवाड़ी भागने में सफल हो गए पर पुलिस द्वारा घेराबंदी करने से उनके द्वारा लाए मोटरसाइकिल जिसे छोड़कर भागे थे को विधिवत जत किया गया । पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने बताया कि चैतुरगढ़ पहाड़ी एरिया के जंगल में जुआ चलने की खबर लगातार मिल रही थी एवं रोज स्थान बदल.बदलकर जुआ पर बैठा जाता था। इस एरिया में मोबाइल टावर नहीं होने के कारण उन लोगों को इसका फायदा मिलता था। जुआ खेलने की वजह से कई घर तबाह हो गए. इस खेल पर प्रतिबंध लगा हुआ है, इसके बावजूद कई लोग छिपकर जुआ खेलते दिखाई दे जाते हैं। लेकिन कई लोग इस खेल में पैसों का लेनदेन करते हैं,उसके बाद उसकी लत ऐसी लगती है कि कई लोग कंगाल तक हो जाते हैं। इस मामले में 106 बी. एन. एस. एस. के तहत जप्त कर कार्यवाही की जायेगी साथ ही पृथक से एम. वी .एक्ट के तहत कार्यवाहीं की जायेगी। पाली थाना से ए.एस .आई.अशोक खांडेकर, प्रधान आरक्षक हिरावन श्रोते , आरक्षक शैलेन्द्र तंवर,अनिल कुर्रे अहम भूमिका रहीं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …