अंबिकापुर@होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज,अंबिकापुर में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह 2024-25 का कार्यक्रम संपन्न…

Share


अंबिकापुर, 28 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। 28 अक्टूबर 2024 को होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अंबिकापुर के प्रेक्षागृह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ के निर्देशन में छात्र संघ : शपथ ग्रहण समारोह 2024-25 का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ ऊर्जा व प्रकाश के वाहक दीपों को प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपरांत इसके बी.एस-सी. की छात्राओं के द्वारा मधुर प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुती दी गई। तपश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सि. शांता जोसफ द्वारा नव चयनित पदाधिकारीयों को अपने पद के दायित्व व कर्तव्यों की निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलवाई गई। महाविद्यालय की छात्रसंघ की अध्यक्ष छात्रा इंशा सिद्दीकी, उपाध्यक्ष छात्रा आकांक्षा जायसवाल, सचिव छात्रा आर्या नामदेव व सहसचिव छात्रा आकृति केशरी मनोनीत हुई। साथ ही महाविद्यालय के विभिन्न सेल व एसोसिएशन के नवचयनित प्राधिकारियों ने भी अपने पद के कर्तव्य व दायित्व की शपथ ग्रहण की। यह छात्र संघ का शपथ शिक्षक प्रभारी ममता कश्यप, सहायक प्राध्यापक,रसायन व डॉ. नीना गुप्ता सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। अगले क्रम में महाविद्यालय की नवचयनित अध्यक्ष छात्रा इंशा सिद्दीकी ने अपने विचार मंच पर रखे।
उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन छात्रा प्रिया मैरी टोप्पो तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा आयुषी खाखा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक व अ-शैक्षिक स्टॉफ तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply