अंबिकापुर@सडक किनारे खड़े हाइवा से जा टकराए

Share


बाइक सवार तीन युवक,एक की मौत

अंबिकापुर,28 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। कल्याणपुर स्थित अखोरा मोड़ के पास रविवार की शाम को बाइक सवार तीन युवक सडक किनारे खड़े हाइवा से जाकर टकरा गए। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार वीरबल पोर्ते पिता महेश पोर्ते उम्र 20 वर्ष राजपुर थाना क्षेत्र के गा्रम अखोरा खुर्द का रहने वाला था। वह रविवार की शाम को अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से कल्याणपुर से घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अखोरा मोड़ के पास सडक किखरे खड़े हाइवा से बाइक जाकर टकरा गई। दुर्घटना में वीरबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

बलरामपुर@मतदान दलों को किया गया मतदान सामग्री का वितरण

Share बलरामपुर,16 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत पहले चरण में राजपुर, शंकरगढ़ …

Leave a Reply