अंबिकापुर@मोबाइल चोरी के आरोप पर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, प्रधान आरक्षक निलंबित

Share

अंबिकापुर,28 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। मोबाइल चोरी के आरोप पर प्रतिक्षा बस स्टैंड सहायता केन्द्र प्रभारी प्रधान आरक्षक द्वाारा मारपीट किए जाने का आरोप एक व्यक्ति ने लगाया है। आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने उसे बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की है। मारपीट किए जाने से उसका पीछे का हिस्से में गंभीर चोट आई है। पीडि़त ने मामले की शिकायत एसपी सरगुजा से की है। शिकायत पर एसपी ने प्रधानआरक्षक देवनारायण नेताम को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लालमन कुशवाहा मणिपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा का रहने वाला है। वह ट्रांस्पोर्टिंग का काम करता है। 27 अक्टूबर को प्रतिक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर में एक यात्री ने लालमन कुशवाहा पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद बस स्टैंड सहायता केन्द्र प्रभारी देवनारायण नेताम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान लालमन ने प्रधन आरक्षक पर बेदम पिटाई करने का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि प्रधान आरक्षक ने बेल्ट से पीछे के हिस्से में बेरहमी से पीटा है। उससे उसके शरीर के पीछे का हिस्से में काला पड़ गया है। वह रात में ही मामले की शिकायत कोतवाली में की। इसके बाद सोमवार को मामले की शिकायत एसपी योगेश पटेल से की। शिकायत पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान आरक्षक की अनुशासहीनता पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply