अंबिकापुर@पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाजरी, 8 स्थानों पर की गई है वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

Share


अंबिकापुर,28 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। धनतेरस व दीपावली की खरीददारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ेगी। बाजार में जाम की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाजरी जारी की गई है। शहर में कुल 8 स्थानों पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग इस प्रकार है। देव होटल से महामाया चौक की ओर, अग्रसेन चौक से थाना चौक की ओर, ब्रम्ह मंदिर मोड़ से संगम चौक की ओर, थाना चौक से महामाया चौक की ओर, गुदरी चौक से संगम चौक की ओर चार पहिया, तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था इस तरह है गांधी चौंक से घड़ी चौंक की ओर आने वाली वाहनों का पार्किंग कलाकेन्द्र मैदान व सरस्वती शीशु मंदिर के बगल में रोड़ के दोनों तरफ पार्किंग रहेगी। ब्रम्ह मंदिर तिराहा की ओर से आने वाले सभी वाहन साीपारा मार्ग का प्रयोग करते हुये कलाकेन्द्र मैदान में पार्किंग स्थल में पार्किंग रहेगी। सभी टू-व्हीलर वाहन निशांत मेडिकल के बगल में स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्किग करेंगें। अग्रसेन चौक व नया बस स्टैण्ड से पूनम लॉज चौक की ओर आने वाली गाड़ी पुराना बस स्टैण्ड व अलखनन्दा टाकिज ग्राउण्ड में पार्किंग रहेगी। गुदरी चौंक से गुरूनानक चौंक की ओर आने वाली गाड़ी कोतवाली थाना के सामने रोड़ में दोनों तरफ पार्किंग रहेगी। रामानुजगंज से आने वाली गाड़ी पुलिस लाईन ग्राउण्ड (पेट्रोल पम्प के बगल में) व मल्टीपरपज स्कूल ग्राउण्ड में पार्किंग रहेगी। अग्रसेन चौक से सदर रोड़ में आने वाली वाहन बरेज तलाब के बगल में पार्किंग रहेगी। सद्भावना चौक से आने वाली गाड़ी सुदामा होटल के बगल रोड़ पर दोनों साइड पार्किंग रहेगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply