रायपुर@ एसी ब्लास्ट में दम घुटने से दो की हुई मौत

Share

@ ऑटोमेटिक सिस्टम से दरवाजे हो गए लॉक…
रायपुर, 27 अक्टूबर 2024 (ए)।
राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा देवेंद्र नगर सेक्टर-1 में भूपेंद्र जैन के मकान में रात करीब 8 बजे हुआ। प्रथम तल पर स्थित एक किराए के मकान में चल रहे ऑटोमेशन आर्ट नामक होम इंटीरियर डिजाइन के ऑफिस में आग लग गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट से हुआ विस्फोट बताया जा रहा है, जिससे ऑफिस में आग फैल गई।इस दुखद घटना में ऑटोमेशन आर्ट के संचालक आरिफ मंसूर खान और उनकी महिला सहकर्मी मशरत खान उर्फ मुस्कान बुरी तरह झुलस गए। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, दोनों घायलों को तुरंत अंबेडकर अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हाई-टेक्नोलॉजी
बना जानलेवा?

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय दरवाजा ऑटोमेटिक सिस्टम से लॉक था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने बाहर निकलने की कोशिश की होगी, लेकिन हाई-टेक ऑटोमेटिक सिस्टम से दरवाजा लॉक होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके। दरवाजा न खुल पाने के कारण दोनों भीतर फंस गए और ऑफिस में तेजी से फैलते धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया है कि आरिफ का ऑफिस पूरी तरह से ऑटोमेटिक सिस्टम से संचालित था, जिसमें बाहरी आवाज अंदर नहीं आती थी। पूरा ऑफिस मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से संचालित होता था, जो हादसे में एक बड़ा कारक साबित हुआ।
धमाके के बाद
उठीं आग की लपटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑफिस के अंदर से एक जोरदार धमाके की आवाज आई, जिसके बाद आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी और अपनी ओर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेजी इतनी अधिक थी कि उसे काबू में लाना मुश्किल हो गया।
अजय कुमार, सिविल लाइन पुलिस थाने के सीएसपी, ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, दो लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक, बिजली विभाग और पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है। सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
आरिफ खान: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री
इस घटना से देवेंद्र नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि आरिफ खान, जो सेजबहार के निवासी थे, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री भी थे। पुलिस का मानना है कि आग लगने का प्राथमिक कारण एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस और फायर विभाग इस दुर्घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply