सूरजपुर,@भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर का तृतीय सोपान शिविर सम्पन्न

Share


ग्रैंड केम्प फायर में मुख्यातिथि रहे मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े

सूरजपुर,27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। भारत स्काउट गाइड सूरजपुर का तृतीय सोपान पांच दिवसीय शिविर जिला स्काउट पदेन कमिश्नर रामललित पटेल के आदेशानुसार ओड़गी विकास खंड के कुदरगढ़ में आयोजित किया गया था जिसके समापन व ग्रैंड केम्प फायर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर प्रसाद राजवाड़े मंत्री प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि राम कुमार बनछोर, कृष्णा गोयल, विभीषण यादव जिला महामंत्री किसान मोर्चा, केशव प्रसाद सिंह, महामंत्री भाजपा मण्डल ओडगी, प्रवीण कुमार गुर्जर, महामंत्री भाजपा मण्डल ओडगी, शिवकुमार राजवाड़े अध्यक्ष किसान मोर्चा, सरिता गुप्ता महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, बृजेश कुमार काशी, अमित कुमार ने, प्रदीप कुमार सिंह प्राचार्य शाउमावि ओडगी, दिवाकर प्रसाद जायसवाल संकुल समन्वयक धूर उपस्थित रहे। ग्रैंड केम्प फायर के प्रारंभ में सबसे पहले चारों दिशाओं के संदेश वाहकों का संदेश लेकर मेगा शिविर ज्वाल किया गया।
ज्ञात हो कि भारत स्काउट गाइड का तृतीय सोपान शिविर में प्रशिक्षक टीम ने स्काउट गाइड को स्काउटिंग से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारी नियम, प्रतिज्ञा, ड्रेस बैच, दिशा ज्ञान, झंडा गीत, अनुमान लगाना, फर्स्ट एड बॉक्स, नॉटिंग लेसिंग जैसे अनेक जानकारियों से अवगत कराया गया जो सीधे उनके जीवन शैली से जुड़ा हुआ है। जिससे स्काउट गाइड अपने जीवन में सफल होंगे व आत्मनिर्भर बनेंगे। ग्रैंड केम्प फायर में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े ने स्काउट गाइड को अपने उद्बोधन में कहा यह शिविर सिर्फ एन्जॉय करने का केंद्र नहीं है बल्कि ये शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होता है, मानवीय मूल्यों का निर्माण होता है, आपमें अनुशासन आता है इसमें अपने स्किल को बढ़ाने का मौका मिलता है। इस ग्रैंड केम्प फायर के दौरान स्काउट गाइड ने अनेक कल्चरर कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी जो हमारे छाीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्काउट के द्वारा मीनार, व आपातकालीन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल तक बिना संसाधनों के कैसे पहुंचाया जाता है इसका प्रदर्शन किया गया। शिविर संचालक रामदा पटेल ने कहा यह हमारे लिए चुनौती भरा शिविर था जिले के लगभग 500 स्काउट गाइड शामिल थे अभाव में भी हम सबने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। व्यवस्थापक उमेश गुर्जर ने कहा इस तृतीय सोपान शिविर में जिले के प्राचार्यों सहित स्काउटर गाइडडर ने भी रुचि दिखाई और इस शिविर में अधिक संख्या में स्काउट गाइड शामिल होकर गतिविधियों को सीखे हैं। मुख्य जिला प्रशिक्षक गोवर्धन सिंह ने कहा इस शिविर में हम स्काउट गाइड को सुबह से लेकर शाम तक के अनेक जीवनपर्यंत काम आने वाली अनेक उपयोगी जानकरी दी है जिससे स्काउट गाइड आगे बढ़ते हैं। ओड़गी सचिव कुंजलाल यादव ने कहा स्काउट गाइड में आने से मैंने देखा है कि छात्रों के जीवन में परिवर्तन आता है जो समाज व परिवार में दिखता है। इस कार्यक्रम के बारे में जिला मीडया संचालक कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया स्काउट गाइड का मूलमंत्र समाज सेवा होता है। स्काउटिंग के चार उद्देश्य होते हैं जिसमें पहला चरित्र का गठन, दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, तीसरी हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना और चौथा कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इन लक्ष्यों के पीछा करने से स्काउट और गाइड में अच्छी नागरिकता का विकास होता है।

श्रेष्ठ रोवर सर्विस को बीईओ ने पुरुस्कार देकर किया सम्मानित
ओड़गी बीईओ आलोक कुमार सिंह के द्वारा इस शिविर में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करने की नेक पहल की। इस शिविर में रोवर सर्विस के रूप में पांच दिनों तक पूरे शिविर के कार्यों को करने वाले 25 रोवर,रेंजरों को बेस्ट का सम्मान पुरुस्कार देकर किया गया। बीईओ आलोक कुमार सिंह ने कहा स्काउट हमेशा अच्छे राह की ओर ले जाता है। सभी स्काउट गाइड इससे जुडें और अपने जीवन में सांस्कारिक व व्यवहारिक परिवर्तन लाएं।
इनकी रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम के दौरान शिविर संचालक रामदा पटेल, व्यवस्थापक उमेश गुर्जर जिला सचिव, बलभद्र देवांगन जिला संगठन आयुक्त, गोवर्धन सिंह जिला काउंसलर, कुंजलाल यादव विख सचिव ओडगी,प्रेम सिंधु मिश्रा विख सचिव प्रतापपुर, अशोक दुबे विख सचिव भैयाथान,विनय तिवारी, रोवर लीडर, कृष्ण कुमार ध्रुव जिला मिडिया संचालक, कन्हैया लाल सोनी सहायक संगठन आयुक्त, रामकुमार कुशवाहा कब मास्टर, बुधराम पैकरा स्काउट मास्टर, मनोहर लाल दर्पण , चंद्रिका सिंह कब मास्टर, राकेश सिंह, भीम प्रसाद पैकरा, दिवाकर प्रसाद जायसवाल, अरूणा एक्का जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, सरिता गोस्वामी जिला काउंसलर, अनामिका जिला सह सचिव, कौशिल्या मलिक, जिला काउंसलर, विनीता भगत जिला संगठन आयुक्त, ज्योत्सना कुशवाहा गाइड कैप्टन, रश्मि चौधरी गाइड कैप्टन, सभी विद्यालयों से आए प्रभारी स्काउटर गाइडर व स्काउट गाइड उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply