मनेंद्रगढ़@अभी तक आपने सरकार का बुलडोजर चलते देखा था आरोपी के मकान पर या फिर सरकार की विरोधियों परइस बार गुंडे ही चला रहे बुलडोजर अपने विरोधियों पर

Share


बिना अनुमति निर्माणाधीन मकान पर जेसीबी से तोड़फोड़,मारपीट और धमकी,लाखों का नुकसान…कार्रवाई सिर्फ प्रतिबन्धात्मक


मनेंद्रगढ़ 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। इस समय अजीबो-गरीब स्थिति निर्मित हो गई जहां सरकार आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलती थी यहां तक की सरकार विरोधियों पर भी बुलडोजर चला था पर इस बार निजी व्यक्ति ही अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए बुलडोजर चलाता दिखा, जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वार्ड नंबर 16, आमाखेरवा निवासी सतीश,जो विद्युत विभाग में प्राइवेट ठेकेदार का कार्य करते हैं ने बताया कि उनका निर्माणाधीन मकान अजीत सिंह नामक व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। घटना के मुताबिक,दिनांक 25 अगस्त 2021 को खसरा नंबर 315/4,रकबा 0.048 हेक्टेयर यानी करीब 400 वर्ग फुट जमीन पर सतीश ने अजीत सिंह से 26 लाख 50 हजार रुपये में एकरारनामा किया था। इस सौदे में सतीश ने अजीत सिंह को 12 लाख रुपये अग्रिम तौर पर नगद दिए थे, जबकि बाकी रकम रजिस्ट्री के समय देने का समझौता हुआ था। तब से सतीश अपने अधूरे मकान में परिवार सहित रह रहे थे। 26 अक्टूबर 2024 को सतीश जब सैलून में थे, तभी पड़ोसी नीलम वासवानी ने फोन पर सूचना दी कि उनके मकान को जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है। सूचना मिलते ही सतीश मौके पर पहुंचे, तो देखा कि अजीत सिंह और उनके दो बेटे, भतीजे तथा 4-5 अन्य साथी मिलकर जेसीबी से उनके मकान को तोड़ रहे हैं। सतीश ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। सतीश के अनुसार उन लोगों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की और यहां तक कि घर के अंदर घुसकर भी उन्हें पीटा। जेसीबी से हुए तोड़फोड़ के कारण मकान के अंदर रखे विद्युत उपकरण और अन्य सामान को भारी नुकसान पहुंचा,जिससे करीब 5 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। आसपास के लोग बीच-बचाव में आए और किसी तरह सतीश की जान बचाई। इस घटना के बाद सतीश ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अजीत सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अजीत सिंह शोरूम व्यवसाय है। पुलिस ने जेसीबी मशीन को भी जप्त कर लिया है। सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने आश्वासन दिया कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शांति व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस तरह की दबंगई और गैरकानूनी कृत्यों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृçा न हो सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अजीत सिंह पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply