सूरजपुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पहली प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा है कहीं दो टूक बात अपराधियों की खैर नहीं वह अवैध धंधों पर उड़ता रहेगा अंकुश आम जनता के लिए मददगार बनेगी पुलिस, जनता के सहयोग से करेंगे बेहतर पुलिसिंग की कल्पना, साथ ही जिले में शांति और सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो, इसके लिए काम करेंगे। इसके दिशा निर्देश दिए गए हैं। अपराधों को रोकने हर संभव प्रयास होंगे। नशे के साथ अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूरजपुर के नाव पदस्थ एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कल ही पदभार ग्रहण किया। स्थानिय पत्रकारों से सौजन्य भेंट में उन्होंने कहा कि आज के समय में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम को रोकना है। इसके लिए उन्होंने लोगों को सावधान करने व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि थानों में मुसाफिरी लिखी जाएगी ताकि बाहरी लोगों पर नजर रखी जा सके। किरायेदारों की भी पुलिस पूरी जानकारी रखेगी। पुलिस का खौफ अपराधियों में रहे और आम लोगों को पुलिस की सुरक्षा का अहसास हो, ऐसी पुलिस व्यवस्था कायम करने की कोशिश होगी। गुंडा बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। श्री ठाकुर ने जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे खुद सड़कों पर निकल कर जाम की स्थिति देख चुके हैं। राहगीरों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कानून- व्यवस्था बनाए रखना ही पुलिस का काम है और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि कल पदभार ग्रहण करते ही एक आरक्षक की लापरवाही सामने आई थी, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पहले ही प्रेसवार्ता में उन्होंने साफ कर दिया अपना नजरिया
उन्होंने कड़ा तेवर दिखाते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में यदि अवैध मादक पदाथों के कारोबार की सूचना मिली तो सीधे थाना प्रभारी व उस क्षेत्र के बीट प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी जनता को परेशान करने वाले व पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों को नहीं बख्शा जाएगा,साथ ही उन्होंने अवैध नशीले पदार्थों, जुआ, सट्टा, व शराब, गांजा के कारोबार करने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। नवपदस्थ एसपी ने कहा सूरजपुर जिले के कीसी भी थाना क्षेत्र से अगर मादक पदार्थों के कारोबार की सूचना मेरे संज्ञान में आई तो सीधे थाना प्रभारी और बीट प्रभारी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
जनता को परेशान किया तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार
कड़ा रुख अपनाते सभी थाना व चौकी प्रभारी यो ? से कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध वसूली, बेवजह किसी आम जनता को परेशान करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। जिले में कम दिनों के लिए बेहतर पुलिसिंग करेंगे वहीं अपराधियों के लिए कोई भी मरावत नहीं होगी।
