हापुड़@ नागिन का एक और इंतकाम,एक-एक कर सांप ने किया छठवां शिकार

Share

@ कांप उठा इलाका, डर के मारे कुछ तो…
हापुड़,26 अक्टूबर 2024 (ए)।
काली रात में एक सांप (नागिन) काल बनकर एक के बाद एक छठवां शिकार किया है। नागिन इससे पहले 5 लोगों को डस चुकी है, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं नागिन ने इस बार एक महिला को डसा, जिससे वह बेहोश हो गई और परिवार वालों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। लगातार हो रही घटना को देखते हुए गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं। कुछ तो घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। पूरा मामला सदरपुर गांव का है। जहां नागिन ने सबसे पहले महिला और उसके 2 बच्चों को डसा था। उसके बाद सोमवार को घर में सो रहे युवक को सांप ने डसा।. दूसरे दिन मंगलवार की रात घर में सो रही एक महिला को भी डसा. वहीं अब शुक्रवार की रात को भी नागिन ने घर में काम कर रही महिला को डस लिया. जिसके बाद परिजनों ने बिना देरी किए उसको अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों तक सांप की खोजबीन की। इस दौरान सांप मिल गया, जिसे पकड़ लिया गया. हालांकि, इसके बाद भी लोगों में डर कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। लोगों का मानना है कि इलाके में कई सांप हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply