अम्बिकापुर@थाने में आरोपी हो गया बेहोश,पुलिस पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

Share

अम्बिकापुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। मारपीट के आरोपी ने गांधीनगर थाने के एक पुलिसकर्मी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। आरोप अनुसार जब वह पुलिसकर्मी की मारपीट से बेहोश हुआ तो उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मारपीट के आरोप से पुलिस ने इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार शानू ठाकुर गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर का रहने वाला है। इस पर पूर्व में मारपीट का आरोप गांधीनगर थाना में दर्ज था। शनिवार को जमानत मुचलका की कार्रवाई करने आरोपी को थाना बुलाया गया था। आरोपी का कहना है कि मैं मोबाइल से बात करते हुए थाने से बाहर निकला गया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी पीछे से जोड़ से पकडकर थप्पड़ मार दिया। इससे मैं बेहोश हो गया।
पुलिस ने ही मुझे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस मामले में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि आरोपी को जमानत मुचलका की कार्रवाई के लिए बुलाया गया था। आरोपी अचानक बेहोश हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और एमएलसी कराया गया। उसके साथ मारपीट नहीं की गई है। डॉक्टर एमएलसी रिपोर्ट में भी मारपीट किए जाने का जिक्र नहंी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply