अम्बिकापुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। मारपीट के आरोपी ने गांधीनगर थाने के एक पुलिसकर्मी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। आरोप अनुसार जब वह पुलिसकर्मी की मारपीट से बेहोश हुआ तो उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मारपीट के आरोप से पुलिस ने इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार शानू ठाकुर गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर का रहने वाला है। इस पर पूर्व में मारपीट का आरोप गांधीनगर थाना में दर्ज था। शनिवार को जमानत मुचलका की कार्रवाई करने आरोपी को थाना बुलाया गया था। आरोपी का कहना है कि मैं मोबाइल से बात करते हुए थाने से बाहर निकला गया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी पीछे से जोड़ से पकडकर थप्पड़ मार दिया। इससे मैं बेहोश हो गया।
पुलिस ने ही मुझे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस मामले में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि आरोपी को जमानत मुचलका की कार्रवाई के लिए बुलाया गया था। आरोपी अचानक बेहोश हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और एमएलसी कराया गया। उसके साथ मारपीट नहीं की गई है। डॉक्टर एमएलसी रिपोर्ट में भी मारपीट किए जाने का जिक्र नहंी है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …