जशपुरनगर,25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। बगीचा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल में बसे ग्राम तोरा सेक्टर सन्ना में विगत दिवस स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें डाक्टरों की टीम ने 11 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच निःशुल्क दवाई और परामर्श भी दिया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 40 लोगों का इलाज किया गया। जिसमें बहुत से वृद्धजनों का जिन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता है। उनके ईलाज के लिए सेक्टर प्रभारी को आदेशित किया गया।
