जशपुरनगर@जल जीवन मिशन योजना के तहत 248 परिवारों को दिया गया घरेलू नल कनेक्शन

Share


जशपुरनगर,25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। हर घर स्वच्छ जल उपलध कराने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले के ग्राम बरडांड में घर-घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इस मिशन के तहत ग्राम बरडांड के कुल 248 परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन दिया गया है। घर पर पानी आने से सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक चलाए जा रहे घर-घर पानी मेरे गांव की कहानी अभियान के अंतर्गत उनके द्वारा ग्राम बरडांड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन की योजना सुचारू रूप से कार्य कर रही है। बरडांड ग्राम का हर घर जल प्रमाणीकरण भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा चुका है। योजना के आने के पहले ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए कुआँ एवं हैंडपंप पर निर्भर थे। जिनका पानी जांचा हुआ न होने के कारण जल जनित बीमारियां जैसे उल्टी, दस्त, हैजा इत्यादि होने का खतरा बना रहता था। जल जीवन मिशन की योजना क्रियाशील होने के बाद से पानी को जाँच कर उपयोग में लाया जा रहा है जिससे जल जनित बीमारियां में काफी कमी आई है। पिछले वर्ष जल जीवन मिशन योजना की वजह से साफ पानी मिल रहा है। इससे बीमारी में भी कमी आई है। इस योजना बारे में ग्रामीणों से बात करने पर खुशी जाहिर करते हुए बताते हैं कि जल जीवन मिशन के द्वारा हमें दिन में 2 बार लगभग 2 घंटे तक पानी मिलता है। जो पुरे परिवार के लिए पर्याप्त है एवं पीने के लिए वे सब नल का ही पानी का उपयोग करते हैं। बरडांड में लगभग एक साल से योजना क्रियाशील है एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। अब गांव की पानी की समस्या पूर्णता समाप्त हो चुकी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ पुलिसकर्मियों को मिला दीपावली का तोहफा

Share @ टीआई के पद पर मिली पदोन्नति, आदेश जारी… रायपुर,25 अक्टूबर 2024 (ए)। राज्य …

Leave a Reply