बैकुंठपुर,@विजय सिंह चुने गए सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष

Share


जताया सर्व आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों के प्रति आभार
बैकुंठपुर,25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के कोरिया जिले के जिलाध्यक्ष विजय सिंह को सर्व आदिवासी समाज का जिलाध्यक्ष चुना गया। जिले के कंचनपुर ग्राम पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित सर्व आदिवासी समाज की बैठक में सर्व आदिवासी समाज के विभिन्न समाज से जुड़े वरिष्ठजनों ने यह निर्णय लिया। विजय सिंह ने अपने चुनाव पर सभी वरिष्ठजनों के प्रति आभार प्रकट किया और उन्होंने यह भी कहा कि वह आदिवासी समाज के सभी जातियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सर्व आदिवासी समाज के गठन के उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो विश्वास उनके प्रति जताया गया है वह उसे पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी समाज की कई जातियां आज भी मुख्य धारा से दूर हैं और उन्हें मुख्य धारा में लाना भी उनका समाज के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर लक्ष्य होगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply