वन विभाग कार्यालय में मजदूरी के भुगतान लेने के लिए मजदूर लगा रहे हैं चक्कर अधिकारी है बेखबर

Share


लखनपुर,25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग के द्वारा लखनपुर क्षेत्र कर्मचारीयों के द्वारा कटिंदा, लोसंगा , रेहला के बीटों में विभिन्न कार्य वन संरक्षण ,पानी संवर्धन , जंगल में आग बुझाने के लिए के लिए कैंपा मद एवं अन्य योजना के वन विभाग के कार्यों में मजदूर मानमती ,चन्द्रमति, धनेश्वरी ,सुमित्रा समंपति ,पतागों सीता, दुहनी सुहवाई, प्रमिला जो जंगलों के आसपास गांव में बसे हुए हैं 3 वर्षों से वन विभाग में लगातार जंगलों में आसपास क्षेत्र में मजदूरी कार्य जंगलों में पौध रोपण करने के लिए गड्ढा खुदाई, गौटान , जंगलों में पानी रोकने के लिए पत्थर और मिट्टी का वर्क कर काम किया गया है जिसकी लाखों रुपए का हाजिरी वन विभाग कर्मचारी के द्वारा बनाया गया है हाजिरी के हिसाब भुगतान भी नहीं किया गया है आधा अधूरा भुगतान ,कुछ खाता में कुछ नगद दिया गया है वन विभाग कर्मचारी के द्वारा बाकी भुगतान बाद में दिया जाएगा कहकर मजदूरी आगे भी लगातार काम कराया गया है त्यौहार का समय आया तो हम लोग के द्वारा पूरा मजदूरी पैसा की मांग किया जा रहा है तो कर्मचारियों के द्वारा टालमटोल करके घुमाया जा रहा है कई बार वन विभाग कार्यालय व कर्मचारियों से संपर्क कर चुके हैं लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं दिया जा रहा है।
मजदूरी के भुगतान के
सहयोग लिए महिलाएं के द्वारा

कटिंदा सरपंच जमुना प्रसाद के पास भी गए थे सरपंच के द्वारा बैंक में जाकर मजदूरों का खाते को डिटेल चेक कराया गया जिसमें कुछ हफ्ते का भुगतान खाता में इंट्री मिला बाकी भुगतान नहीं मिलना बताया गया
इस संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी…मेरी लीना लकड़ा
चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मजदूरों की भुगतान कर दिया गया है मजदूरी भुगतान किसी का बकाया है तो जांच का विषय है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply