अंबिकापुर@106 करोड़ रूपये खर्च के बाद भी शहर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या

Share

अंबिकापुर,25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के शीतला वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है। वार्ड के पार्षद मधुसूदन शुक्ला ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत किराया है कि केन्द्र सरकार द्वारा अमृत मिशन जल आवर्धन योजना के तहत 106 करोड़ रूपये कि राशि प्राप्त हुई थी। यह योजना 2035 तक ढाई लाख आबादी को ध्यान में रखकर बनाई गयी थी। परन्तु योजना के पूर्ण हुए एक वर्ष भी नहीं हुए, शहर के कई वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। शीतला वार्ड के रानीसती मंदिर कॉलोनी व लल्लू समर विजय सिंह गली में शासन के करोड़ों रूपये स्वीकृति के बाद भी पानी की समस्या बनी हुई है। नगर निगम की कांग्रेस सरकार द्वारा करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार कर योजना के क्रियान्वयन में डीपीआर में फेरबदल कर लिपा-पोती की गई। जिसके कारण आज कई दिनों से रानी सती मंदिर इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है। वार्ड के पार्षद ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उक्त क्षेत्र में पानी की समस्या का निराकरण की मांग की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply