अंबिकापुर,25 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमणमुक्त कराने एवं नगरवासियों को सुव्यवस्थित पार्किंग, फुटपाथ एवं जाम मुक्त यातायात उपलबध कराने के क्रम में बीते शाम सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कलाकेंद्र मैदान के सामने,न्यायालय तिराहा एवं आकाशवाणी चौक के पास मार्गो मे व्यवस्थित यातायात की सुविधा उपलध कराये जाने हेतु संयुक्त कार्यवाही की गई। अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा कलाकेंद्र मैदान के सामने फल ठेला एवं अन्य सामान विक्रेताओं को सडक से अपने ठेला कों हटाकर वेंडिंग जोन मे लगाने की सख्त समझाईस दी गई, कलाकेंद्र मैदान मे लगे हुए एक्सपो मेला के संचालक कों पुलिस टीम द्वारा पार्किंग गार्ड रखने की समझाईस दी गई, जिससे वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके, पुलिस टीम द्वारा न्यायालय तिराहा मे ठेला संचालको कों सडको कों खाली रखने की समझाईस देकर मौके से हटवाया गया। आकाशवाणी चौक सडक के पास जाम की समस्याओं कों दूर करने सडक के किनारे सजी एवं अन्य सामान लेकर विक्रय करने वाले ग्रामीणों एवं फल ठेला संचालको कों सजी बाजार शेड मे भेजकर उक्त सडक खाली कराई गई, ग्रामीणों कों अपनी सजी दुकाने सजी बाजार शेड मे लगाने की समझाईस दी गई, कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्गो मे खड़े बेतरतीब वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए वाहनो चालकों कों असंवैधानिक पार्किंग ना किये जाने की समझाईस दी गई, सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था कों सुदृढ़ किये जाने हेतु सडको पर उतरकर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान यातायात शाखा प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, राजस्व निरीक्षक महेश सिंह एवं नगर निगम की टीम शामिल रही।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …