सूरजपुर@ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने धरना दे,रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

Share

@ शिक्षक मोर्चा की प्रमुख मांग निम्न है…
1- मोदी की गारंटी में वर्णित वेतन विसंगति दूर करने।
2 – संविलियन पूर्व सेवा गणना कर पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व समयमान का लाभ प्रदान करने।
3- क्रमोन्नति हेतु हाईकोर्ट के निर्णय आधार प्रथम नियुक्ति के आधार पर शिक्षक रुख् संवर्ग के क्रमोन्नति पात्र समस्त शिक्षकों के लिए जनरल आदेश जारी करने की मांग।
4- रिक्त सभी पदों पर पदोन्नति करने
5- केंद्र के बराबर देय तिथि से महंगाई भाा प्रदाय करते एवं लंबित तीन प्रतिशत महंगाई जल्द प्रदाय करने।


-संवाददाता-
सूरजपुर,24 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)।
छाीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले भर के एलबी संवर्ग के शिक्षक अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर नया बस स्टैण्ड सूरजपुर में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाला एवं कलेक्टर कार्यालय के सामने कलेक्टर के प्रतिनिधि को मांग का पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। शिक्षक एल बी संवर्ग पूरे प्रदेश में वेतन विसंगति, पूर्व सेवा गणना सहित अन्य मांगो को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है सभी शिक्षक जिला में अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में अपनी मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रैली किया । शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपसंचालक रंजय सिंह,अजय प्रताप सिंह, मुकेश मुदलियार ने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों ने शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए सामूहिक अवकाश लेकर प्रांतव्यापी जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया है जिसमें एल बी संवर्ग के सभी सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक, प्रधानपाठक (प्राथमिक/ माध्यमिक), संकुल समन्वयक, शिक्षक, लाइब्रेरियन, व्याख्याता, प्रभारी प्राचार्य सम्मलित हुए । शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक भूपेश सिंह, यादवेंद्र दुबे, विजय साहू ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक अपनी लड़ाई शिक्षक मोर्चा के नेतृत्व में लड़ रहे है यह वही नेतृत्व है जिसने शासकीय शिक्षक बनने तक का संघर्ष किया है। 500 रुपये की तनख्वाह से सातवे वेतनमान दिलाने तक संघर्ष किया है। यह वही नेतृत्व है जिसने बिना विभाग के कर्मचारी होने के तमगा से शासकीय शिक्षक के गौरव प्राप्त करने का अवसर दिया है,आगे भी इसी के नेतृत्व में हमारी मांगे पूर्ण होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply