प्रतापपुर,24 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। छः मानकों के आधार डॉ बी बृजराज एवं डॉ आंचला के द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य संस्था में संचालित सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन मानक अनुरूप गुणवाापूर्ण तरीके से हो रहा है या नहीं इसको परखना था, राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम के द्वारा सामान्य प्रशासन, आईपीडी, ओपीडी , लैब, इनफेक्शन कंट्रोल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन मानक अनुरूप किया जा रहा है अथवा नहीं इसको परखा गया, साथ ही अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया, इसमें उपलध सेवाएं मरीजों के अधिकार इनपुट सपोर्ट सर्विसेज क्लिनिकल सर्विसेज इनफेक्शन कंट्रोल गुणवाा प्रबंधन आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल है, गुणवाा प्रबंधन के और के और कई अन्य पहलुओं पर अस्पताल के आठ विभागों को मूल्यांकन किया गया संस्था एवं आसपास के फील्ड में पदस्थ सभी स्टाफ मितानिनों से चर्चा किए, साथ अस्पताल के संपूर्ण दस्तावेज एवं पंजी का सघन पड़ताल किया गया, इससे पूर्व केंद्रीय मूल्यांकन टीम का स्वागत स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा किया गया साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी उनका स्वागत किया गया, विदित हो कि प्रतापपुर लॉक केंद्र सरकार के आकांक्षी लॉक में शामिल है, जिसके कारण प्रतापपुर लॉक के ज्यादातर अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवाा आश्वासन मानक प्रमाणीकरण हेतु चयनित किया गया है, जिसमें गत दिवस सिलौटा अस्पताल का मूल्यांकन हो चुका है,आगामी नवंबर माह में पंपापुर और रामकोला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर का भी राष्ट्रीय गुणवाा आश्वासन मानक प्रमाणीकरण होना है, कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सिंह खंड कार्यक्रम प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नीरज दास डॉक्टर स्वाति पटेल, हाफिज अंसारी ,राजेश वर्मा, विनीत खरे, कमलेश सोनी ,मीणा राजवाड़े, चिरंजीव सिन्हा,रामविलास ,पीयूष यादव, मंगली भगत, बिंजलाल, संजय लाल ,सज्जू राम समेत अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन मौजूद रहे।
