भिलाई@ भिलाई के ठग डॉक्टर का एक और कारनाम

Share

@ रिटायर बीएसपी कर्मियों से ठगे 200 करोड़ रुपए, किया ये काम
भिलाई,24 अक्टूबर 2024(ए)।
छत्तीसगढ़ के भिलाई में अपोलो बीएसआर अस्पताल के संस्थापक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके खंडूजा पर 200 करोड़ की ठगी का गंभीर आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने बीएसपी के रिटायर कर्मचारियों को अच्छे ब्याज का लालच देकर उनसे लाखों रुपये बी एसआर हेल्थ वेंचर में निवेश कराया। फिलहाल, वह रूंगटा से 19 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जेल में हैं। डॉ. खंडूजा ने बीएसपीके 304 कर्मचारियों से 80 करोड़ रुपये, रुंगटा ग्रुप से लगभग 20 करोड़ रुपये और दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर सहित कई जिलों के व्यापारियों और डॉक्टरों से लगभग 100 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। उनका करियर बीएसपीमें नौकरी से शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपनी अच्छी पकड़ बनाई। बाद में, उन्होंने नौकरी छोड़कर पावर हाउस में एक छोटा सा क्लीनिक खोला।


Share

Check Also

दुर्ग,@ रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया प्रधान आरक्षक

Share @ बी फार्मा के छात्र से ले रहा था रूपयेदुर्ग,23 नवम्बर 2024 (ए)। जिले …

Leave a Reply