अनूपपुर@नशा मुक्ति अभियान में समाजसेवियों के साथ जन अभियान परिषद की टीम ने निभाई अहम भूमिका-बागी कलम

Share


अनूपपुर,23 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। बिजुरी नगर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तीसरे दिवस का कार्यक्रम रामकृष्ण विवेकानंद विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी का माल्यार्पण, वृक्षारोपण व दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया जिसमें समाजसेवियों के साथ जन अभियान परिषद की अहम भूमिका दिखाई पड़ी। जहाँ जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडेय ने बताया कि युवा हमारे देश का भविष्य है और युवा पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित हो रही है। यदि इसी प्रकार युवा पीढ़ी नशे की ओर जाती रहेगी तो देश का विनाश निश्चित है क्योंकि किसी भी देश की ताकत और किसी भी देश की तबाही एक युवा के हाथ में है। कार्यक्रम पर विद्यालय के प्राचार्य रथ देवीश, मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती साहबिन पनिका, उपाध्यक्ष श्रीमति प्रीति सतीश शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडेय, पूर्व पार्षद मुकेश जैन, वार्ड पार्षद श्रीमती विमला पटेल, जन अभियान परिषद मुकेश गौतम, निखिल कुमार, मधु सिंह, अमित मिश्रा, धीरज विश्वकर्मा, सोनू मिश्रा, राधा विश्वकर्मा, मीना सिंह व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
नशा ही नशा कारण है : मुकेश जैन
नशा कभी भी व्यक्ति का विकास नहीं करता विनाश के सिवा नशा के कारण पूरा घर परिवार बर्बाद हो जाता है, इसीलिए नशा नाश का कारण बताया गया है।
नशा समाज के लिए अभिश्राप है : मुकेश गौतम
नशे में व्यक्ति इतना मगन हो जाता है कि अपने बच्चों को विद्या से,ज्ञान से कोसों दूर भेज देता है। इतना ही नहीं बस नशे के कारण अपने आप को नहीं पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है।
नशीली दवाएं हो रही उपयोग : निखिल कुमार
आज के युग में नशा कोई धूम्रपान बस नहीं बल्कि नशीली दवाएं भी नशा का मुख्य कारण है। उन्होंने बताया कि कर्म अच्छे करने से राम मिलता है और नशा करने से मुक्तिधाम मिलता है।
शोशल मीडिया का नशा : अमित मिश्रा
विद्यार्थियों का नशा आज के युग में फेसबुक इंस्टाग्राम इत्यादि है जिससे युवा वर्ग फिसलते चला जा रहा है और धीरे-धीरे काल की गाल में समा जा रहा है।
नशे से छुटकारा कैसे पाएं : प्रयाग
जिस प्रकार धार्मिक प्रचारक लहसुन प्याज छोड़ने के लिए हमें प्रेरित करते हैं ठीक उसी प्रकार नशा मुक्त भारत करने के लिए हमने यह अभियान चलाया है जिससे निश्चित ही समाज नशा मुक्त बनेगा।
जीवन अनमोल है : सोनू मिश्रा
वर्तमान में परिवार की बर्बादी का मुख्य कारण आज के दौर में नशा बनता जा रहा है। इसलिए नशा मुक्त अभियान को सब मिलकर सफल बनाएंगे, जीवन है अनमोल यह सब को बतलायेंगे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply