अंबिकापुर@यूनियन ने की विद्युत कर्मचारियों के लिए न्यूनितम 30 हजार बोलस की मांग

Share

अंबिकापुर,23 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव के अंबिकापुर आगमन पर विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन ने स्वागत किया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने दीवाली के उपलक्ष्य में न्यूनतम 30 हजार बोनस जारी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई है। इस दौरान अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे विद्युत कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि बोनस पर निर्णय अंतिम चरण में है। संभवत: जल्द ही आदेश जारी होगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी छाीसगढ़ सरकार से प्राप्त निर्देशों और अनुशंसा के आधार पर आगे कार्य करने की बात कही। इनके साथ विद्युत वितरण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भीम सिंह कंवर भी थे। ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता, प्रांतीय महासचिव अजय बाबर, क्षेत्रीय सचिव जेके श्रीवास्तव, सचिव आरके राजपूत, पूर्णानंद यादव, अमरजीत बेक, विरेंद्र साहू, चंद्रकांत जायसवाल, आरपी सिंह, मरगूब इकबाल शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply