अंबिकापुर,@पीइकेबी ट्रॉफी में बसेन और फतेहपुर के बीच मुकाबला

Share


अंबिकापुर,22 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। साल्ही में आयोजित पीइकेबी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में परसा की टीम बासेन के खिलाफ जमके खेली और रोमांचक मैच में बासेन के गेंदबाज परसा के बल्लेबाज पर भारी पड़े। उत्साही दर्शकों के समर्थन के बावजूद परसा की हुई हार। परसा की ओर से राजेश ने इस दबाव को तोड़ते हुए शानदार 69 रनों की पारी खेली, जिससे परसा की टीम ने 10 ओवरों में बासेन के सामने 92 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में बासेन की ओर से ओपनर शिवबरन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 11 चौके लगाए। शिवबरनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत बासेन ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। शिवबरन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सौजन्य से आयोजित पीइकेबी ट्रॉफी में आस पास के ग्रामों की कुल 16 टीमो ने भाग लिया और कई दर्शकों ने रोमांचकारी क्रिकेट मैच का मजा लिया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में फतेहपुर ने रोमांचक मुकाबले में घाटबर्रा को एक रन से हराया। फतेहपुर के गेंदबाजों ने गेम का रुख मोड़ दिया और घाटबर्रा के बल्लेबाजो को 58 से ज्यादा रन करने नहीं दिए और एक रन से मैच जीतकर टिमको फाइनल मे पहुचाया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply