कविता@जंगल की क टाई

Share

लूट रही धरती की हरियाली,
प्रकृति की सुंदरता निराली।
चंद रुपयों में बिक गए सारे,
कहाँ मिलेगी उनको खुशहाली।।
बिखर रहा पंछियों का बसेरा,
बन बैठे हैं शिकारी सँपेरा।
तरस खाओ उन बेजुबानों पर,
बनाओ कभी ना मौत का घेरा।।
जल जंगल है जीवन दाता,
धरती में बारिश है लाता।
कटने ना दो पेड़-पौधों को,
ऑक्सीजन दे प्राण बचाता।।
रोको अब जंगल की कटाई,
होगी तभी हम सब की भलाई।
कोपित होगी इक दिन प्रकृति,
करनी पड़ेगी इसकी भरपाई।।
घुलेगी प्रकृति में गैस विषैली,
नदी-नाले की पानी होगी मैली।
फिर वन संरक्षण के खातिर,
दिखावे के लिए होगी महारैली।।
मुकेश उईके
पाली,कोरबा (छत्तीसगढ़)


Share

Check Also

लेख@ प्रेरणा के स्रोत हैं भगवान श्री राम

Share प्रेरणा का सबसे अच्छा उदाहरण वाल्मीकि कृत श्री रामचरितमानस के किष्किन्धा काण्ड में देखा …

Leave a Reply