रायपुर,@ उपचुनाव के लिए बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

Share

सीएम साय,नितिन नबीन समेत 40 दिग्गजों का नाम किया गया शामिल…
रायपुर,21 अक्टूबर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने उम्‍मीदवार की घोषणा के बाद अब अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, रमेश बैस, तोखन साहू, अरुण साव, विजय शर्मा, सरोज पांडेय, लता उसेंडी, अजय जामवाल, पवन साय, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल समेत चालीस स्‍टार प्रचारकों के नाम हैं।
इसके अलावा दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, राजेश मूरत, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, टंक राम वर्मा, अजय चंद्राकर, चंदूलाल साहू, प्रेम प्रकाश पांडे, लक्ष्मी राजवाड़े, शिव रतन शर्मा, मधुसूदन यादव, निर्मल सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, खूबचंद पारख, पुरेन्द्र मिश्रा, मोतीलाल साहू, नंदे साहू, ललित चंद्राकर, गुरु खुशवंत साहिब, अनुज शर्मा, गजेंद्र यादव, शालिनी राजपूत का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।
दक्षिण विस उपचुनाव में तीन अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभी तक तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 21 अक्टूबर को शबिस्ता खान, सुषमा अग्रवाल, महेंद्र कुमार बाघ ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया। उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।
13 नवंबर को होगा रायपुर-दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव
रायपुर-दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 21 जून को इस सीट को आधिकारिक रूप से रिक्त घोषित किया गया था।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply