सूरजपुर@दस्तावेज लेखकों का हड़तालःरजिस्ट्री सहित अन्य कार्य रहा ठप्प

Share


पूरे दिन स्टाम्प व टिकट के लिए भटकते रहे लोग़,वेंडरों को पंजीयन विभाग के समायोजित करने की मांग

सूरजपुर,21 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक जन कल्याण संघ के बैनर तले दस्तावेज लेखक व स्टम्प वेंडरों ने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। दस्तावेज लेखकों व स्टम्प वेंडरों के हड़ताल पर चले जाने से जमीन खरीदी-बिक्री के साथ बटवारानामा, बैंक सम्बंधित कार्य तथा अनेक शासकीय कार्य सीधा प्रभावित रहा। अनिश्चित कालीन हडताल के चलते पंजीयन कार्यालय में दस्तावेज लेखन एवं स्टांप विकय का काम पूर्णत: बंद ठप हो गया। इस संबंध में हड़ताल में बैठे दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष राजेश चौबे व अन्य स्टाम्प वेंडरों ने बताया कि पूरे प्रदेश के पंजीयन कार्यालय में वर्षों से अवैतनिक सेवा देने वाले दस्तावेज लेखक एंव स्टाम्प विक्रेता के द्वारा अपनी कुछ जायज मांगो को पूरा करने पूर्व में शासन के समक्ष मांगपत्र सौंपा गया था, परंतु उन मागों को लेकर आज तक शासन स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं किया गया है। जिसके कारण दस्तावेज लेखकों और स्टाम्प विक्रेता द्वारा पूर्व में एक दिवसीय कलम बंद हडताल पश्चात एक सप्ताह काली पटटी लगाकर विरोध स्वरूप कार्य किये थे और शासन को ज्ञापन भी सौंपा था। जिस पर समस्यों को 15 दिवस के अंदर पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया था, परन्तु एक माह बीत जाने पर भी इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं किया गया। जिसको लेकर बीते 10 अक्टूबर को संघ के द्वारा पत्राचार किया गया था, उसका भी कोई जवाब नहीं आया। जिससे वे अनिश्चितकालीन हड़तला पर जाने मजबूर हो गए हैं। संघ के सदस्यों ने यह भी बताया कि शासन के द्वारा नया-नया योजना लागू किया जा रहा है। उन सभी योजनाओं को वे सहजता के साथ स्वीकार कर पालन भी कर रहे हैं, लेकिन हमारी समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं दिख रही है। सरकार के द्वारा लागू सुगम एप के माध्यम से पारदर्शिता के नाम पर आम व्यक्ति को घर बैठे रजिस्ट्री कराने संबंधी प्रचार-प्रसार व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। ऐसे में बहुत जल्द दस्तावेज लेखक और स्टाम्प विक्रेता बेरोजगार हो जाएंगे। हड़ताल पर बैठे दस्तावेज लेखक व स्टाम्प वेंडरों ने शासन से आजीविका की गारंटी की मांग करते हुए सभी दस्तावेज लेखक व स्टाम्प वेंडरों को पंजीयन विभाग में समायोजित करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज लेखक व स्टाम्प वेंडर धरने पर बैठे रहे। इधर दूसरी ओर पूरे दिन हड़ताल के कारण पंजीयन कार्यालय में पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply