आंध्र प्रदेश में दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे निकाय चुनाव…
हैदराबाद,21 अक्टूबर 2024 (ए)। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बढ़ती उम्रदराज आबादी पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की है। नायडू ने राज्य में बच्चों के कम पैदा होने और बुजुर्गों की बढ़ती आबादी को देखते हुए इस बात पर जोर दिया है। सीएम ने बताया कि कई जिलों तो ऐसे भी है जहाँ गांवों में केवल बुजुर्ग ही रह गए हैं। सरकार दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पात्र बनाने की योजना बना रही हैं।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बढ़ती उम्रदराज आबादी का हवाला देते हुए दक्षिणी राज्यों के परिवारों से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की है।
