नई दिल्ली,@ खालिस्तानियों ने ली सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी

Share

अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली,21 अक्टूबर 2024 (ए)।
दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन ने ली है। सूत्रों की मानें, तो इसके लिए खालिस्तानियों ने टेलीग्राम के जस्टिस लीग इंडिया ग्रूप पर एक मैसेज किया है। इस मैसेज के बाद जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह
करीब 7ः30 बजे धमाका हुआ था। हालांकि, इस धमाके से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन, इस धमाके से सीआरपीएफ स्कूल की दीवार, आस-पास की दुकानें और कुछ वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा था।
स्कूल के शीशे भी टूट गए थे। इस हमले से जुड़ा एक स्कि्रन शॉट सामने आया है। जिसमें खालिस्तानियों ने जस्टिस लीग इंडिया ग्रूप पर मैसेज कर कहा है कि हम किसी भी वक्त हमला करने में कितने सक्षम हैं। इसके साथ ही इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply