सूरजपुऱ,@उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Share

सूरजपुऱ,21 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में चैम्पियंस ऑफ चेंज कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सविता सिंह, तहसीलदार रामानुजनगर सूर्यकांत साय, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग, मंडल संयोजक रहमान खान, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डॉक्टर सिंह पोर्ते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से उप अभियंता अमित राय, स्वास्थ्य विभाग श्रीमती पुष्पा राजवाड़े, सुश्री पुमिता सिंह, श्रीमती अमिता मिंज, श्रीमती प्रेमलता सिंह, श्रीमती बिलासों शांडिलय, नितेश शाह मंडावी, जिला पंचायत तकनीकी सहायक इम्मानुअल, पशुधन विकास विभाग से सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी जयलाल पैकरा व लाल बहादुर सिंह पूर्ति, शिक्षा विभाग से प्राचार्य प्रदीप जायसवाल एवं भगवान राम ठाकुर तथा सहकारिता विभाग से समिति प्रबंधक विनय सिंह को प्रदान किया गया।
चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रत्येक विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उन व्यक्तियों को पहचानना है, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और जो अपने विभाग में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके माध्यम से, जिला प्रशासन उन कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना चाहता है, जिन्होंने अपने कार्य के माध्यम से नवाचार, दक्षता, और उत्कृष्टता को बढ़ावा दिया है। यह न केवल उनके समर्पण और मेहनत को सराहता है, बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करता है कि वे अपने कार्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और जिले के विकास में योगदान दें। ’’चैपियंस ऑफ चेंज’’ उन व्यक्तियों के लिए है जो न केवल अपने कार्य में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हैं, बल्कि संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply