भुवनेश्वर,@ बिना कोचिंग यूट्यूब से पढ़ाई कर परीक्षा पास की

Share


भुवनेश्वर,20 अक्टूबर2024 (ए)।
बिना कोचिंग केवल यूट्यूब से पढ़ाई कर ओडिशा के बोण्डा ट्राईब की एक बेटी ने ओडिशा सिविस सेवा 2022 परीक्षा पास की है और अब वे अधिकारी बनेगी। अब पूरे ओडिशा में इस बेटी के परिश्रम की चर्चा है. इस परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। मल्कानगिरी जिले के आदिवासी बहुल बॉन्डा हिल्स से आने वाली बिनी मुदुली ने आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद शानदार रैंक हासिल कर अपनी जनजाति की पहली ओएएस अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है।अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शुभचिंतकों को देते हुए बिनी ने कहा, मैं बहुत आभारी हूं कि मैं अपने परिवार की खुशी की वजह बनी।


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply