अंबिकापुर@पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

Share

अंबिकापुर,20 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। पूरे दिन महिलाएं पति की दुर्घायु के लिए नर्जिला रखकर शाम को भगवान गणेश व पार्वती की पूजा की। इसके बाद चांद व पति के चेहरे को देखकर व्रत को तोड़ा। करवा चौथ को लेकर कई दिनों से तैयारी कर रखीं थी। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।
जिले में करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनाया गया। महलाएं कई दिनों से तैयारी कर रहीं थीं। महिलाएं पूरी श्रृंगार कर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर पति की दुर्घायु की कामना की। शाम 7 बजे के बाद महिलाएं चांद के निकलने का इंतजार करतीं रहीं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply