Breaking News

मनेंद्रगढ़@ आरपीएफ हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

Share

@ मनेंद्रगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल की हिरासत में युवक की मौत, निष्पक्ष जांच की मांग हुई तेज

-संवाददाता-
मनेंद्रगढ़ ,19 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)।
मनेंद्रगढ़ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की हिरासत में एक युवक की मौत ने पूरे मनेद्रगढ़ जिले में सनसनी फैला दी है। यह घटना बीते गुरुवार की है, जब आरपीएफ ने मध्य प्रदेश के बिजुरी निवासी 42 वर्षीय दिलीप तिर्की को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को सुबह यह खबर आग की तरह फैली कि दिलीप तिर्की ने आरपीएफ के बंदीगृह के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल ने स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पूरे मनेद्रगढ़ में हड़कंप मच गया। घटना के बाद, मनेद्रगढ़ मीडिया टीम ने लगातार रेलवे सुरक्षा बल अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।
लीप तिर्की की हिरासत में मौत एक गंभीर मामला है और स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटना छोटी नहीं है। लोगों की मांग है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और मृतक के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उनका कहना है कि यदि सुरक्षा बल की हिरासत में किसी संदिग्ध की मौत होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल की होती है।जब मनेद्रगढ़ रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी बीके चौधरी से इस घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस मामले में उनके अधिकारी से बात की जाए। जब रेलवे सुरक्षा बल के ए एस सी विवेक शर्मा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस मामले की बिलासपुर मजिस्ट्रेट जांच चल रही है, इसलिए फिलहाल वे कुछ भी जानकारी नहीं दे सकते। इस घटना से मनेद्रगढ़ में आक्रोश फैल गया है, और लोगों ने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना के बाद से रेलवे सुरक्षा बल सवालों के घेरे में है, और लोगों को उम्मीद है कि इस मामले में दोषियों को सजा मिलेगी और मृतक के परिवार को न्याय मिलेगा।
कुछ महत्वपूर्ण सवाल
सवाल: क्या बंदीगृह में उस समय कुल कितने कैदी थे?
सवाल: क्या गुरुवार रात को सुरक्षा बल में कितने स्टाफ मौजूद थे?
सवाल: क्या बंदीगृह के सीसीटीवी कैमरे की जांच हुई या नहीं?


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply