@ गवाह को धमकाने के मामले में हुई सुनवाई
रामपुर,19 अक्टूबर 2024 (ए)। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान को सीतापुर जेल से भारी सुरक्षा के बीच रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। यह पेशी 17 अगस्त 2022 को दर्ज एक मामले के तहत हुई, जिसमें आज़म खान और उनके साथियों पर गवाह को धमकाने का आरोप लगाया गया था। वादी नन्हे ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी।
