अंबिकापुर,@दशहरे की रात घर में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 19 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा में दशहरे की रात कच्चे खपरैल मकान में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंद घर के दरवाजा खोलकर अंदर जाकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। मुणिपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
बैजूराम साकिन दर्रीपारा कबीर वार्ड थाना मणीपुर के रिपोर्ट सूचना पर थाना मणीपुर के आगजनी कायम कर जांच किया गया जांच दौरान मामले में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी के कच्चे खपरैल घर में आग लगाने से धारा 326 (जी) बी.एन.एस.का अपराध घटित होना प्रमाणित पाये जाने से थाना मणीपुर में धारा 326 (जी ) बीएनएस का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया। मामले में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के चेक करने दौरान दिनांक घटना समय को एक संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी बैजूराम के कच्चे घर के मुख्य दरवाजा को खोल कर अंदर जाता दिखाई देने पर सीसीटीवी का बारिकी से अवलोकन करने एवं पास पड़ोसियों व प्रार्थी बैजूराम से पहचान कराये जाने पर उक्त व्यक्ति मोहल्ले का ही युवराज सिंह का होना पाया गया। मामले में कथन गवाहान प्रार्थी तथा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन पश्चात् आरोपी युवराज सिंह कों हिरासत मे लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपना नाम युवराज सिंह पिता सुनिल सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन दर्रीपारा कबीर वार्ड थाना मणीपुर का होंना बतया गया, आओपी से घटना के संबंध मे पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया,आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक सुरेश कुमार, सुमित टोप्पो सैनिक दिनेश यादव शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply