नई दिल्ली,19 अक्टूबर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को तत्काल प्रभाव से राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पद से हटाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के अनुसार, झारखंड कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को उनके स्थान पर प्रभार दिया जाना चाहिए।चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से आज शाम 7 बजे तक इन निर्देशों के पालन की रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा, झारखंड सरकार को 21 अक्टूबर, 2024 तक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
