सूरजपुर@एक दिवसीय पोषण सखी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Share


सूरजपुर,18 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन द्वारा कृषि विभाग के तत्वावधान में सुरजपुर जिले के प्रतापपुर लॉक में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्ष भर पोषित आहार की उपलधता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आई.एफ.ए.डी. के सहयोग से ’’चिराग परियोजना’’ संचालित किया जा रहा है।
इस परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ’’पोषण सखी’’ के रूप में कार्य करने के लिए संबंधित ग्रामों के महिलाओं का चयन किया गया है। चयनित महिलाओं पोषण सखी के रूप में कार्य करने के लिए तकनीकी सहयोग संस्था पीसीआई के सहयोग से एक दिवसीय पोषण सखी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण से संबंधित दैनिक भोजन के आहार विविधता और सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार किया गया। इस परियोजना को मास्टर ट्रेनर श्री रूपनाथ हंस लाक कोऑर्डिनेटर पीसीआई इंडिया एवं विभा साहू सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के उपस्थित उपसंचालक कृषि सुश्री संपदा पैकरा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री संदीप सिंहा, चिराग राज्य कार्यालय से श्री मयूर गुप्ता एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री शिव शंकर यादव तथा कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और चयनित 40 पोषण सखी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply