बिलासपुर@ ठगी के मामलों से बचने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने सर्कुलर जारी कर किया एलर्ट

Share

बिलासपुर,18 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ में लगातार ठगी के मामले बढ़ रहे है। खास तौर पर सरकारी कर्मचारियों को जालसाज निशाना बना रहे हैं। ठगी के बढ़ रहे मामलों को लेकर हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में रकम दोगुनी करने का झांसा देने वालों व संस्थानों से सतर्क रहने कहा है। साथ ही ऐसे कृत्य करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।प्रदेश में ठगी व जालसाजी करने के कई मामले बढ़ रहे हैं। जाने-अनजाने लोगों की बातों में आकर लोग फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को मिनटों में खो देते हैं। ठगी होने से बाद में पछताते रहते हैं। ऐसे में हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में जालसाजों से बचने व सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
इसलिए जारी किया गया सर्कुलर
हाईकोर्ट के नाम से ठगी की जारी है। इसमें कहा जाता है कि हाईकोर्ट ने अपने कर्मचारियों के लिए एक स्कीम चलाई है। इसमें रकम दो गुना करने का झांसा दिया जजा रहा है। हाईकोर्ट की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कुछ धोखेबाज व्यक्तियों व संस्थाओं की ओर से कम समय में रकम डबल करने अथवा अधिक लाभ देने का लालच देकर लोगों को गुमराह करने की बहुत सी खबरे लगातार सामने आ रही है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply