सूरजपुर,@कौशल पखवाड़ा का किया जा रहा आयोजन

Share


सूरजपुर,18 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। राज्य शासन द्वारा संचालित केन्द्र तथा राज्य शासन की विभिन्न कौशल विकास योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नल जल मित्र कार्यक्रम,आजीविका विकास कार्यक्रम व नियद नेल्लानार योजना के तहत दिये युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहायक संचालक सुश्री चारु चित्रा साय ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति लाने तथा आम ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण की पहुंच बनाने के उद्देश्य से जिले में 14 से 30 अक्टूबर 2024 तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को उनकी रुचि अनुरूप कौशलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर दिया जायेगा। आज ग्राम पंचायत सुरता रामानुजनगर में जन समस्या निवारण शिविर में कौशल पखवाडा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को मोबिलाईजेशन एवं काउंसलिंग के द्वारा कौशल प्रशिक्षण की जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, जनपद पंचायत रामानुजनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सभी विभागों से विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply