बहराइच@ बहराइच एनकाउंटर मामले पर गरमाई राजनीति

Share

@ बहराइच एनकाउंटर मामले पर अखिलेश यादव बोले… सरकार के काम करने का नया तरीका है एनकाउंटर…
@ अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फर्जी करार दिया…कहा- सरकार समाज को बांटने की राजनीति कर रही है…


बहराइच,18 अक्टूबर 2024 (ए)। बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज व मोहम्मद तालिब का एनकाउंटर हो गया है। उसके बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसको फर्जी एनकाउंटर करार दिया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं। एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर और भी कई परिभाषाएं हैं सरकार ने बनाई है।
नफरत को बढ़ावा देना काम करने का तरीका
उन्होंने आगे कहा कि एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती, तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता। यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां (बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए?
एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है। यह कहां की न्याय व्यवस्था है? सरकार की नजर में भेदभाव नहीं होना चाहिए। सरकार बांटकर राजनीति कर रही है। यह दंगे कराए गए है, इसलिए कराने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश की पुलिस को फर्जी एनकाउंटर कराकर बिगाड़ दिया है।
बहराइच एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी बोले…
ठोक दो नीति संविधान के खिलाफ


बहराइच एनकाउंटर पर एआईएमआईएएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह यूपी के सीएम की पिछले कुछ सालों से चली आ रही ठोक दो नीति का उदाहरण है। हम बीजेपी, पीएम मोदी और यूपी सीएम से कई बार कह चुके हैं कि ये ठोक दो की नीति संविधान के खिलाफ है। उत्तर प्रदेश संविधान और कानून के शासन से चलना चाहिए, बंदूक के शासन से नहीं। अगर आप कुछ गलत करेंगे तो वो चलता रहेगा और कोई भी किसी को भी गोली मार देगा। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार दिखाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ओवैसी ने आगे कहा कि घटना स्थल से 70 किमी दूर हथियार कौन छिपाता है और मुठभेड़ कितनी दूर हुई? वीडियो नेटफ्लिक्स मूवी जैसा लग रहा था। इंस्पेक्टर को नेटफ्लिक्स जाना चाहिए, उसे बहुत अधिक भुगतान किया जाएगा। एनकाउंटर करने वाली पुलिस को उनके अचूक निशाने के कारण ओलंपिक में भेजा जाना चाहिए। अगर आरोपियों के खिलाफ सबूत है, तो उन्हें अदालत में ले जाएं और सजा दें। अगर आप जज हैं तो कोर्ट और संविधान का उद्देश्य क्या है? एक समुदाय के खिलाफ नफरत दिखाई जा रही है।
कांग्रेस ने कहा…यूपी में हो रहे फर्जी मुठभेड़
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में फर्जी मुठभेड़ों की फेहरिस्त है। मुझे लगता है कि जिस प्रदेश में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को दंगे के 48 घंटे बाद भी हथियार लेकर चलना पड़े, तो समझ लें कि वहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। हम यूपी में शांति बहाल करने की अपील करते रहे हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply