अंबिकापुर@झाड़ी में मिली लाश की हुई पहचान,आरोपी भेजा गया जेल

Share


अंबिकापुर,17 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के पुराना बस स्टैंड में मिले युवक के शव की पहचान दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी हरि लकड़ा के रूप में हुई है। वह राजमिस्त्री का काम करता था। वह मंगलवार को अपने दोनों बेटों के साथ अंबिकापुर पुलिस लाइन में करमा खेलने आया था। दोनों पुत्र देर रात बाइक से अन्य लोगों के साथ गांव वापस चले गए थे। मृतक अपनी भतीजी के घर भाथुपारा जा रहा था। इस दौरान पुराना बस स्टैंड के पास स्थित नेपाल लौज के समीप एक युवक से इसकी विवाद हो गई। युवक ने डंडे से मारकर उसकी हत्या कर शव को झांड़ी में छिपा दिया था और जलाने की कोशिश की थी। ममाले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी हरि लकड़ा पिता खुरनू लकड़ा 48 वर्ष रविवार को वह अपने ससुराल में करमा मनाने के लिए गया था। इसके बाद मंगलवार को अंबिकापुर पुलिस लाइन में अपने दोनों पुत्र अजय लकड़ा और सुरेंद्र लकड़ा के साथ करमा खेलने आया था। यहां से देर रात लगभग 12.30 बजे हरि के दोनों बेटे रात में ही बाइक से घर चले गए थे। अकेला हरि लकड़ा अपनी भतीजी के घर भाथुपारा जा रहा था। इसके बाद बुधवार की सुबह इसकी लाश पुराना बस स्टैंड के पास नेपाल लौज के समीप झाड़ी में मिली। मामले में पुलिस ने करनदीप सिंह पिता कुलदीप ङ्क्षसह उम्र 22 वर्ष निवासी अग्रसेन चौक अंबिकापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि देर रात को अग्रसेन चौक के समीप से हरि लकड़ा जा रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। आरोपी ने मृतक को डंडा व कल्लछुल से मारकर मौत के घाट उतार दिया था। उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को झाड़ी में लेजाकर छिपा दिया था। पहचान छुपाने के उद्देश्य से आरोपी शव को जलाने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। मृतक के परिजन का कहना है कि इस घटना में और लोग शामिल हो सकते हैं। किसी एक व्यक्ति हत्याकर शव को ले जाकर जलाने की कोशिश नहीं कर सकता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply