अंबिकापुर@भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की बैठक संपन्न

Share


अंबिकापुर,16 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की संयुक्त जिला समिति की बैठक विश्रामपुर यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें सूरज पुर सरगुजा बलरामपुर की जिला कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए जिसमें आगामी छाीसगढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के आठवें राज्य सम्मेलन की तैयारी के संबंध में विस्तारित चर्चा की गई । सभी सदस्यों की राय के बाद, विचार विमर्श के बाद एक आयोजन समिति का गठन किया गया उसके अलावा स्वागत समिति और अन्य कमेटी के बारे में एक रूपरेखा तय की गई। आगामी सम्मेलन में कामरेड राज्य सचिव एम के नंदी ने बताया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिट यूरो सदस्य कामरेड तपन सेन व रामचंद्र डोम आ रहे हैं और उनके साथ में केंद्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड जोगेंद्र शर्मा जी उपस्थित होंगे । इस मीटिंग में सम्मेलन की तैयारी के लिए जगह-जगह पर फ्लेक्सी और पोस्टर झंडे और इनके अलावा अखबारों में विज्ञप्ति आदि देने के बारे में बातचीत की गई और एक मीडिया सेल भी बनाया गया जो समय-समय पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रेस के माध्यम से जनता को देते रहेंगे इस सम्मेलन में यह भी समय हुआ कि आने वाले समय में जो भारत के गणतंत्र के सामने चुनौतियां हैं और इस चुनौती पूर्ण माहौल में किस तरीके से देश के लोकतांत्रिक शक्तियों को मजबूत किया जाए और आदिवासी और पिछड़े , शोषित पीढि़त जन वआम लोग हैं इस अंचल के, उनके अधिकारों की रक्षा किस तरीके से की जाए नीति तैयार की जायेगी,इसमें हमारा यह सम्मेलन एक अभूतपूर्व योगदान करेगा सभी साथियों ने बड़े उत्साहपूर्ण माहौल में इस सम्मेलन को संपन्न करने का संकल्प लिया गया।इस बैठक मे राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड बाल सिंह ,कॉमरेड ऋषि गुप्ता राज्य कमेटी सदस्य और जिला सचिव कामरेड सुरेंद्र लाल कॉमरेड ललन सोनी उपस्थित थे इनके अलावा कामरेड जे एस सोड़ी, अनंत सिन्हा, नीलम सिंह, कपिल देव ,वेदनाथ, बृजभान ,विमल सिंह, विपन ,बलवीर और ऋषि कृष्ण कुमार बा ल नारायण ,कुमार ,दिलसाय नरेश आदि साथियों ने भाग लिया और इस सम्मेलन को तैयारी की बैठक सम्पन्न हुई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply