अंबिकापुर,16 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पोड़ी कला गांव के ग्रामीण रिश्वतखोर पटवारी से परेशान हैं। पटवारी काम कराने के नाम पर रिश्वत के तौर पर रुपए ,मुर्गा ,बकरा की मांग ग्रामीणों से करता है। ग्रामीणों ने ग्रामीण की शिकायत कलेक्टर से की है।
अंबिकापुर के पोड़ी कला गांव में पटवारी अगस्तुक लकड़ा है जो बीते 3 साल से पदस्त है। लेकिन बीते तीन साल से पदस्त पटवारी से गांव के लोग परेशान हैं ग्रामीणों का आरोप है कि हर छोटे से छोटे काम के लिए पटवारी रूपए की डिमांड करता है, लेकिन डिमांड पूरा करने के बाद भी वह काम नहीं करता है। जिससे गांव के लोगों को पटवारी कार्यलय का चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है की पोड़ी कला गावं में पदस्थ पटवारी रुपए के साथ मुर्गा-बकरा भी मांगता है। पटवारी से परेशान होकर पोड़ी कला के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत कर्ता मनोज बेक ने बताया कि पिता के नाम की त्रुटि होने पर पटवारी द्वारा 5 हजार रूपये की डिमांड की गई थी जिसे पूरा करने के बाद भी पटवारी ने काम नहीं किया।
वही लालबहादुर का कहना है कि 4 भाई में जमीन नापने के लिए 32 हजार रिश्वत लिया इसके बाद भी पटवारी ने काम नहीं किया है। गांव के लोग पटवारी अगस्तुक लकड़ा के रिश्वत खोरी से परेशान हैं। वहीं मामले में एसडीएम फागेश सिन्हा ने बताया कि ग्राम पोड़ी कला के ग्रामीणों ने पटवारी अगस्तुक लकड़ा के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत पर मामले की जांच कराई जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …