अंबिकापुर@युवती की मौत के बाद वृद्ध मां के पास नहीं थेरुपए,अनोखी सोच संस्था ने किया अंतिम संस्कार

Share


अंबिकापुर,16 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। नोखी सोच संस्था ने परिवार की तरह शामिल होकर युवती के शव का अंतिम संस्कार करने का काम किया है। सुरभि अहिरवार उम्र 25 वर्ष हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गंगापुर की रहने वाली थी। इसके पिता व बड़ी बहन की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी। घर में केवल वृद्ध मां व मानसिक रूप से विक्षिप्त भाई के साथ रहती थी। सुरभि की कुछ दिन पूर्व तबियत बिगडऩे पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा उसके शव को घर पहुंचा दिया गया। पर निर्धन वृद्ध मां के पास अपनी जवान बेटी के शव का अंतिम संस्कार के लिए रुपए नहीं थे। रुपए के अभाव में शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। शव पूरे दिन व रात घर में ही पड़ा रहा। इसकी जानकारी अनोखी सोच संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू को हुई तो वह टीम के साथ उसके घर पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार किया। इस पुनीत कार्य में संस्था के अभय साहू, पंकज चौधरी, सुनील साहू, प्रकाश खेरवार, गोपी साहू ,प्रदीप साहू, विकाश साहू , समित मुंडा,लरंग मुंडा राहुल मुंडा, सोनू साहू, कार्तिक मिंज, सौरभ दास, अजय साहू, नीरज साहू, संदेश पासवान, बिट्टू मिश्रा,संजू चटर्जी, ननकू मुंडा ,बनाफर केरकेट्टा, भोला रक्सेल,चंद्रप्रताप सिंह, संदीप दास, रंजीत साहू, भोला कश्यप, नितेश, सावन केरकेट्टा, चुनमुन, विशाल साहू, विकाश साहू, विकाश एक्का शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply